Bhojpuri film: ‘गंगा किनारे परदेसी’ की शूटिंग उत्तराखंड में होगी

काली दास पाण्डेय : एबी बंसल प्रोडक्शन के बैनर तले बनने जा रही निर्माता डॉ. अभय बंसल की भोजपुरी फिल्म ‘गंगा किनारे परदेसी’ के लिए बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता शाहबाज खान को अनुबन्धित किया गया है। इस सामाजिक और पारिवारिक भोजपुरी सिनेमा में चर्चित स्टार सत्येंद्र सिंह राजपूत और अभिनेत्री अलीशा अली खान की जोड़ी स्क्रीन पर नए अंदाज में नज़र आएगी।

एन.आर. घिमरे के निर्देशन में बनाई जा रही इस फिल्म के लेखक अविनाश कुमार रजक, डीओपी दिव्यराज सुबेदी, फाइट मास्टर शुक्रज शाह, डांस मास्टर पप्पू खन्ना, आर्ट डायरेक्टर रणधीर और कार्यकारी निर्माता आशीष कुमार हैं। इस फिल्म में तनुश्री चटर्जी, केके गोस्वामी, अरुण सिंह काका, धर्मेंद्र कुमार, नीलू यादव, अभय बंसल, रमेश द्विवेदी और उमेश सिंह की भी महत्वपूर्ण भूमिका है। इस फिल्म की शूटिंग फरवरी माह के प्रथम सप्ताह में उत्तराखंड के देहरादून, मसूरी, हरिद्वार, ऋषिकेश के विभिन्न लोकेशनों में की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

thirteen + 13 =