भोजपुरी फिल्म ‘शिक्षा संदेश’ ने दी सेंसर बोर्ड के दरवाजे पे दस्तक  

काली दास पाण्डेय । गौतम फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले निर्मित फिल्म निर्माता आर.बी. गौतम की नवीनतम प्रस्तुति भोजपुरी फिल्म ‘शिक्षा संदेश’ अब बहुत जल्द ही सिनेदर्शकों तक पहुंचने वाली है। केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड को इस फिल्म की सेंसर कॉपी सौंप दी गई है। सेंसर बोर्ड के दरवाजे पे दस्तक दे चुकी इस संदेशपरक फिल्म के कथाकार अनिल विश्वकर्मा, निर्देशक लखीचंद ठाकुर, सहायक निर्देशक अमृत लाल अमन, गीतकार मो. इदरीश खान व धर्मेंद्र राज, संगीतकार विपिन बिहारी व माधव सिंह राजपूत, नृत्य निर्देशक फिरोज खान, एडिटर उपेंद्र विक्रम और कैमरामैन बिरजू चौधरी व पंकज जोशी हैं।

सात कर्णप्रिय गीतों से सजी इस फिल्म के मुख्य कलाकार अविनाश शाही, कल्पना शाह, प्रमोद माउथो, रवींद्र अरोड़ा, दीपक भाटिया, अमित बिग बी, ज्योति ठाकुर, धर्मेंद्र त्रिपाठी, राम विश्वकर्मा, बसंत कुमार, कर्ण मिश्रा, राधेश्याम गुप्ता और अशोक चतुर्वेदी आदि हैं। शिक्षा के महत्व पर जोर देती इस फिल्म के माध्यम से यह संदेश देने का प्रयास किया गया है कि शिक्षा के अभाव में समाज में अनेक तरह की समस्याएं जन्म लेती हैं और समाज में बिखराव पैदा होता है जिसका दंश खासकर महिलाओं को झेलना पड़ता है।b2d2eba6-89da-4fd6-b593-e9ea949065c6

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 + eleven =