माटियाब्रूज़ में भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन पदयात्रा

कोलकाता : भारतीय जनता पार्टी माटियाब्रूज़ मंडल 2 के तत्वावधान में मंडल अध्यक्ष राकेश वर्मा के नेतृत्व में वार्ड नं 137 के केसोराम एम्बुलेंस सेंटर से माटियाब्रूज़ थाना तक एक विशाल परिवर्तन पदयात्रा का आयोजन हुआ एवं माटियाब्रूज़ थाने के सामने एक पथसभा हुआ , श्री राकेश वर्मा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए संबोधन में आम जनता एवं माटियाब्रूज़ थाने के समस्त प्रशासनिक अधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापन किया और पूर्ण बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनने का दावा किया ,मोके पर मुख्य रूप से उपस्थित रही मंडल पर्यवेक्षक मुमताज़ अली,वरिष्ठ नेता बिजय राज गुप्ता,पोर्ट मंडल 3 के अध्यक्ष चंद्रशेखर प्रसाद,संतोष पांडेय, सुब्रतो भौमिक,अभिषेक सिंह,जय भटचार्य,सुमन साहा,सनत कुमार मल्लिक,अनिमा मुखर्जी,सतीश झा,बबिता झा,जितेंद्र सिंह, रूमा माइटी,सुभासिस बनर्जी ,बिकाश साव, राकेश राय, शिल्पा नाथ,पप्पु सिंह जी, एवं सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ten + eight =