हावड़ा : भाजपा S/C मोर्चा मध्य हावडा मण्डल-3 के नेतृत्व में आज वार्ड नं. 30 के डॉ० गंगाधर मुखर्जी रोड में भारत रत्न डॉ० भीमराव अम्बेडकर जी की 130वीं जयंती मनाई गई। इस कार्यक्रम में उपस्थित हावड़ा जिला भाजपा गुडगवर्नेंस सेल के संयोजक अजय प्रसाद, मध्य हावड़ा मण्डल-3 के S/C मोर्चा के अध्यक्ष पी.के.पासवान, उपाध्यक्ष प्रदीप राम, महामंत्री राजेश रविदास, आशीष कुमार प्रसाद, विजय गुप्ता एवं अन्य सदस्यों ने डॉ० अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित किया।
कार्यक्रम में उपस्थित वक्ताओं ने डॉ० अम्बेडकर पर अपने-अपने विचार व्यक्त किया एवं देश हित में दलितों और पिछड़ों के प्रति उनके योगदान को याद किया।