‘सत्य साईं बाबा-2’ में एक बार फिर नज़र आएंगे भजन सम्राट अनूप जलोटा 

काली दास पाण्डेय, मुम्बई। फिल्म निर्माता बालाकृष्ण श्रीवास्तव की नवीनतम फिल्म ‘सत्य साईं बाबा-2’ में एक बार फिर भजन सम्राट अनूप जलोटा केंद्रीय भूमिका में नज़र आएंगे। श्री सत्य साईं बाबा के जीवन वृत पर आधारित फिल्म-‘सत्य साईं बाबा 2’ की कथावस्तु में सामाजिक सरोकार से जुड़े तथ्यों और श्री सत्य साईं बाबा द्वारा जनहित में किये गए कार्यों का समावेश किया गया है। श्री सत्य साईं बाबा का जन्म 23 नवंबर, 1926 को हुआ था।

सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में उनके असंख्य अनुयायी हैं। 24 अप्रैल 2011 को एक लंबी बीमारी के बाद बाबा ने चिरसमाधि ले ली। बाबा को प्रसिद्ध आध्यात्मिक गुरु शिरडी के साईं बाबा का अवतार माना जाता है। पिछले दिनों इस फिल्म का मुहूर्त मुम्बई में सम्पन्न हुआ। इसके पहले ‘सत्य साईं बाबा’ (पार्ट वन) पिछले साल रिलीज हुई थी। फिल्म में अनूप जलोटा लीड रोल में नजर आए थे।

बॉलीवुड के चर्चित निर्देशक राजन लायलपुरी के निर्देशन में बनने वाली फिल्म ‘सत्य साईं बाबा-2’ के लेखक सचिन्द्र शर्मा, डी ओ पी अनिल डांडा, गीतकार राजन लायलपुरी, संगीतकार इक़बाल दरबार, डायरेक्टर प्रदीप सिंह और कास्टिंग डायरेक्टर बाबू भाई थीबा हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × 5 =