कोलकाता। 5 दिसंबर को 29वें कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (29th Kolkata International Film Festival) का आगाज हुआ। इवेंट में बॉलीवुड के कई बड़े सितारों ने शिरकत की, जिनमें सलमान खान (Salman Khan), अनिल कपूर (Anil Kapoor), शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha), सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha), सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) और महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) जैसे कई बड़े सितारे शामिल थे।
साथ ही इवेंट में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) भी पहुंची थीं। इसी दौरान सलमान खान ने यह खुलासा किया कि ममता बनर्जी उनका एक चीज में बड़ा कॉम्प्लेक्स देती हैं। ‘टाइगर 3’ (Tiger 3) स्टार सलमान ने बेहद ही मजाकिया अंदाज में कहा कि ‘उनको ममता बनर्जी के घर से जलन होती है’।
दरअसल, अपनी प्रोफेशन लाइफ से अलग सलमान अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। सलमान मुंबई के गेलेक्सी अपार्टमेंट में अकेले और सिपंल लाइफ जीते हैं। इवेंट के दौरान बात करते हुए सलमान कहते हैं, ‘मुझे दीदी से जलन हो रही है। उनका घर वाकई मेरे से भी छोटा है’। सलमान आगे कहते हैं, ‘मैं छोटे घर में रहने की इच्छा नहीं रखता, लेकिन दीदी ने मुझे बड़ा कॉम्प्लेक्स दे दिया।
ये बहुत सिपंल लाइफ जी रही हैं। इनको दिखावे की जरूरत नहीं’। वहीं, अगर सलमान के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर को लास्ट टाइम कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) के साथ मनीष शर्मा (Maneesh Sharma) के निर्देशन में बनी फिल्म ‘टाइगर 3’ (Tiger 3) में देखा गया था। इस फिल्म में इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) विलेन के किरदार में नजर आए थे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।