हावड़ा। जय उमा महेश, जय श्री राम, वृहत्तर कोलकाता प्रादेशिक माहेश्वरी महिला संगठन (अंतर्गत अ.भ.मा.म.संगठन) एंव कोलकाता हिन्दी न्यूज़ के संयुक्त तत्वाधान में “स्वयंसिद्धा समिति के अंतर्गत” आयोजित प्रेरक पूजा सम्मान के विजेताओं के नाम पंचमी को जारी किये गये। कलकत्ता के साथ दक्षिण दमदम, विधाननगर, हावड़ा के प्रेरक पूजा सम्मान महासप्तमी 21 अक्टूबर शनिवार को प्रातः 11:30 बजे प्रारंभ करते हुए कुल 11 पूजा समितियों को प्रेरक पूजा सम्मान में सम्मानपत्र – स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
पूजा प्रेरक सम्मान मुख्य रूप से बेस्ट ऑफ बेस्ट, बेस्ट मंडप एवं बेस्ट आइडल की श्रेणियों में दिया गया। इस सूची में चोरबागान सर्बोजनिन, जगत मुखर्जी पार्क, नॉर्थ त्रिधारा, दमदम पार्क भारत चक्र क्लब, दमदम तरुण दल, दमदम पार्क युवक वृंद, दक्षिणपाड़ा दुर्गोत्सव, हिंदुस्तान पार्क, चक्रबेरिया सर्बोजनिन, हाजरा पार्क सर्बोजनिन और हावड़ा बेंटरा महिला संघ की पूजा शामिल थी। कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसिद्धा समिति प्रभारी श्रीमती निर्मला जी मल्ल का विशेष सहयोग रहा।
इस आयोजन में प्रदेश सलाहकार श्रीमती राज जी झंवर, प्रदेश अध्यक्ष श्रीमति मंजू जी पेडीवाल, प्रदेश मंत्री कुसुम जी मुंदडा, प्रदेश कोषाध्यक्ष शुभांगी जी राठी, समिति संयोजक कंचन जी भट्टर, प्रदेश प्रचार प्रसार मंत्री सुशीला जी बागड़ी, प्रदेश उपाध्यक्ष सीमा जी सोमानी, कुसुम जी भंडारी, प्रदेश संयुक्त मंत्री वर्षा जी मिमानी, मीनू जी लाहोटी, समिति संयोजक गायत्री जी राठी,पूर्व कोलकाता अंचल से मधु श्री जी राठी चंद्रकला जी तापडिया, निर्मला जी लाहोटी, मध्य कोलकाता अंचल से पुष्पा जी मुंदडा, विजय श्री जी मुंदडा एंव वीआईपी अंचल से पुष्पा जी मूंदड़ा की गरिमामयी उपस्थिति थी।
प्रेरक पूजा सम्मान के साथ साथ सभी सदस्यों ने माँ दुर्गा का आशीर्वाद लेते हुए पूजा देखने का लुत्फ़ उठाया। इस अयोजन में कोलकाता हिन्दी न्यूज के अंतर्गत गठित प्रेरक पूजा सम्मान के कार्यकारी समिति के अध्यक्ष श्री राजकुमार गुप्त जी एवं अन्य सदस्यों का अतुलनीय योगदान रहा।