नेशनल स्क्वैश चैंपियन बनी बंगाल की बेटी आलिया कांकरिया

कोलकाता। कोलकाता में आयोजित सब जूनियर-जूनियर नेशनल स्क्वैश चैंपियनशिप 2024 में आलिया ने गर्ल्स अंडर 11 कैटेगरी में नेशनल चैंपियन का खिताब जीतकर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया। आर.पी. गोयनका स्कूल में पढ़ रही 9 वर्षीय आलिया पश्चिम-बंगाल की पहली लड़की है जिसने इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में नेशनल टाइटल अपने नाम कर इतिहास रचने का काम किया।

आलिया कांकरिया, सुविख्यात समाजसेवी सरदारमल कांकरिया जी की परपोती एवं ललित कांकरिया की पोती है। आलिया बताती है कि स्क्वैश खेल के प्रति उसका लगाव मात्र 5 वर्ष की उम्र में शुरू हुआ, जब उसने अपने पिता सौरभ को और भाइयों को इस खेल को खेलते हुए देखा।

कोविड महामारी के दौरान जब घर से बाहर निकलना संभव नहीं होता था, केवल परिवार के सदस्यों को एक दूसरे के साथ इंडोर खेलने की अनुमति थी तब आलिया ने अपने बड़े भाई अयान के साथ स्क्रैश खेलना शुरू किया और धीरे-धीरे स्क्वैश के प्रति उसका गहरा लगाव होता गया, परिणाम स्वरुप वह नेशनल चैंपियनशिप जीतने वाली अंडर-11 में बंगाल की पहली लड़की है।

आलिया अपने माता-पिता को अपने प्रेरणास्रोत के रूप में स्वीकार करती हैं। आलिया नैशनल चैंपियंस बनने पर अपने सफलता का श्रेय अपने कोच संदीप यादव को देना चाहती है, जिन्होंने इस खेल के प्रति आलिया के समर्पण को देखकर कहा था कि वह एक दिन नेशनल चैंपियन बनेगी। कोच संदीप यादव की कठिन ट्रेनिंग तथा आलिया के जीतोड़ प्रयास ने उसके खेल को और निखारा एवं उसे और बेहतर बनाने में हर संभव उसकी मदद की।

आलिया का मानना है कि उसकी यह यात्रा अभी शुरू हुई है और वह अपने खेल के प्रति इसी समर्पण और उत्साह के साथ और भी आगे बढ़ती रहेगी। माता-पिता और परिवार के सहयोग से वह एक दिन इस खेल के माध्यम से समस्त दुनिया में अपने भारत देश का नाम रौशन करना चाहती है। आलिया की इस उपलब्धि पर घर-परिवार, दोस्त रिश्तेदार सहित समाज में भी खुशी की लहर है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × 2 =