कोलकाता: इस साल 2021 में पश्चिम बंगाल में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान और उसके बाद हुई हिंसा ने सभी को झकझोर दिया। आगजनी, बमबाजी, धमकी, मारपीट और महिलाओं के साथ बलात्कार और हत्या की घटनाओं ने सभी को हैरान परेशां कर दिया। अब हाल ही में इस दौरान के मामले सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच चुके हैं।
बता दें कि पश्चिम बंगाल के पूर्वी मिदनापुर की रहने वाली एक 60 साल की बुजुर्ग महिला ने भी चुनाव के बाद अपने साथ हुई हिंसा, पांच साल के नाती के सामने रेप, मारपीट और जबरदस्ती जहर देने की वारदात को लेकर सुप्रीम कोर्ट में इंसाफ की गुहार लगाई है।
मिली जानकारी के तहत इस हादसे के बाद से पीड़िता सदमें में हैं और वह केवल मजिस्ट्रेट के सामने अपना बयान देने के लिए ही बाहर निकल रही है। मिली जानकारी के तहत इन दिनों महिला कोलकाता के एक गेस्ट हाउस में रह रही हैं। वहीँ कोर्ट में दी गई याचिका के अनुसार चुनावी नतीजों के बाद चार-पांच मई की मध्य रात को कथित तौर पर टीएमसी के लोग बुजुर्ग महिला के घर में जबरन घुस आए हमला कर दिया।
उस दौरान बदमाशों से एक ने महिला के पांच साल के नाती के सामने उन्हें खाट पर बांध दिया और उनके साथ रेप की घटना को अंजाम दिया। केवल यही नहीं बल्कि आरोपियों ने उनके साथ मारपीट की और उन्हें जबरन जहर देने की भी कोशिश की।