कोलकाता : पश्चिम बंगाल के परिवहन मंत्री सुवेन्दु अधिकारी के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। संक्रमित पाए जाने के बाद वह आइसोलेशन में चले गए हैं। उन्हें कोरोना वायरस के माइल्ड लक्षण हैं। स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि मंत्री पुरबा मेदिनीपुर जिले के नंदीग्राम से विधायक हैं। वह अपने निर्वाचन क्षेत्र में एक गेस्ट हाउस में आइसोलेशन पर रह रहे हैं। मंत्री की मां के भी कोविड-19 जांच में संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।
उन्होंने बताया कि वहीं उनकी मां कोलकाता के एक अस्पताल में भर्ती हैं। अधिकारी ने बताया कि मंत्री को हल्के लक्षण हैं और वह पृथक-वास में हैं। परिवहन मंत्री से पहले पश्चिम बंगाल के मंत्री सुजीत बोस, ज्योतिप्रियो मल्लिक और स्वप्न देवनाथ भी कोरोना वायरस की चेपट में आ गए थे, हालांकि उपचार के बाद अब वे स्वस्थ हैं।