खड़गपुर ब्यूरो : 29 वां वार्षिक इंटर क्लब इंविटेशनल लीग कम नॉक आउट ए डिवीजन खेल प्रतियोगिता पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत रेल नगरी खड़गपुर के नीमपुरा प्रांतिक फुटबॉल ग्राउंड* में शुरू हुआ।
मेदिनापुर जिला खेल विकास अकादमी (खड़गपुर यूनिट) के तहत पहला मैच ट्रैफिक मॉर्निंग स्टार बनाम गालुके साई बिरसाबिर क्लब के बीच खेला गया ।
मैच गोलरहित समाप्त हुआ। खेल की शुरुआत में पूर्व फुटबॉलर जोड़ी सुशील चक्रवर्ती और कमल विश्वास की स्मृति में 1 मिनट का मौन रखा गया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।