एमपी रॉय , मेदिनीपुर : ब्रिटिश शासन के खिलाफ चुआड़ विद्रोह के काल से प्रसिद्ध स्थल पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत शालबनी ब्लॉक का कर्णगढ़ एक ऐतिहासिक स्थान है। एक ओर मां महामाया का पारंपरिक प्रसिद्ध मंदिर तो दूसरी तरफ ऐतिहासिक गढ़ के खंडहर ,ब्रिटिश शासन के खिलाफ चूआड़ विद्रोह की नेतर्ी रानी शिरोमणि ।गुरुवार को कर्णगढ़ अंचल का दौरा करते हुए प्रशासनिक अधिकारियों ने यह बात कही । इसका आयोजन जिला प्रशासन और पंचायत समिति की ओर से किया गया था। जल्दी ही अंचल के विकास की योजनाएं घोषित की गई।
इस दौरान जिलाधिकारी डॉ. रश्मि कमल, विधायक जून मालिया, जिला परिषद में वन व भूमि विभागाध्यक्ष नेपाल सिंह पंचायत समिति अध्यक्ष मीनू कोयारी तथा उपाध्यक्ष बुलबुल हाजरा सहित बीडीओ प्रणय दास, पंचायत समिति के कार्यकारी अध्यक्ष संदीप सिंह, निवेदिता बनर्जी, सह-पंचायत और पंचायत समिति के पदाधिकारी उपस्थित रहे। पदाधिकारियों ने बताया कि इस प्राचीन स्थल से बहुत से लोग अपरिचित है आने वाले समय में हम इसपर निरंतर सौंदर्यकरण जैसे कैफेटेरिया, जल,प्रकाश व्यवस्था जैसे कार्य करेंगे।