Bengal: Sacks full of pigeons found on a truck loaded with rice

बंगाल: चावल से लदे ट्रक पर कबूतरों से भरी बोरियां बरामद

जलपाईगुड़ी (पश्चिम बंगाल) : पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले में एक राजमार्ग पर नियमित जांच के दौरान पुलिस को चावल से लदे एक ट्रक पर कबूतरों से भरे छह बोरे मिले। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पक्षियों को मवेशियों के परिवहन के लिए निर्धारित वाहन पर लाने के बजाए इस तरह नियमों का उल्लंघन करते हुए करते हुए लाने के आरोप में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। बाद में कबूतरों को जंगल में छोड़ दिया गया।

नाका चेकिंग के दौरान पुलिस कर्मियों को चावल की बोरियों से भरे ट्रक पर रखे एक बोरे में हलचल होती दिखाई दी और तलाशी लेने पर बोरे में कबूतर मिले।

पुलिस ने बताया कि वाहन पर छह बोरे मिले और 100 से अधिक कबूतरों को बचा लिया गया। वन विभाग के अधिकारियों ने कबूतरों को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया।

आरोपी व्यक्ति उत्तर दिनाजपुर जिले के करंदिघी से पक्षियों को बेचने के लिए दार्जिलिंग जिले के सिलीगुड़ी ले जा रहे थे। ट्रक को न्यू जलपाईगुड़ी पुलिस थाने लाया गया और वन विभाग को सूचित किया गया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ten + seven =