कोलकाता : पश्चिम बंगाल के चर्चित राशन वितरण भ्रष्टाचार के मामले में आखिरकार केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने चार्ट शीट दाखिल कर दी है। इस मामले में राज्य के पूर्व खाद्य मंत्री और वर्तमान में वन मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक की गिरफ्तारी के 46 दिनों बाद चार्ज शीट दाखिल की गई है।केंद्रीय एजेंसी का दावा है कि यह भ्रष्टाचार 100 करोड़ रुपये से अधिक का है। कोलकाता के नगर दायरा अदालत यानि बैंकशाल कोर्ट में यह चार्जशीट दाखिल की गई है।
इसमें ज्योतिप्रिय मल्लिक के अलावा मामले में गिरफ्तार किए गए राशन कारोबारी बकिबुर रहमान और दस अन्य संस्थाओं को नामजद किया गया है।ये संस्थाएं केवल कागज कलम पर हैं और इनका इस्तेमाल ज्योतिप्रिय मल्लक तथा उनके सहयोगियों ने राशन वितरण से होने वाली काली कमाई को सफेद करने के लिए किया था। अब इस मामले पर ट्रायल शुरू होगा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।