तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : कोलकाता स्थित आरजी कर अस्पताल की जूनियर डॉक्टरअभया के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या को शुक्रवार को 3 महीने पूरे हो गए। न्याय की मांग को लेकर कोलकाता में नागरिक संगठनों द्वारा आयोजित मेगा मार्च के अनुरूप शनिवार को जस्टिस फॉर आरजी कर ने पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत घाटाल में खुदीराम बोस प्रतिमा के पास धरना दिया।
जहां गीतों, कविता पाठों, नारों और चर्चाओं में मुखर होकर नारकीय घटना का विरोध किया गया। प्रोफेसर अर्पिता मंडल, डॉ. सुजीत माईती, रंजीत मंडल, रिक्ता माजी, शिक्षिका मानसी माईती, विभा पाल और अन्य ने इस जालंत मुद्दे पर अपने विचार व्यक्त किए ।
सभी ने अभया के लिए न्याय की मांग की । शिक्षक, विद्यार्थी, अभिभावक सहित शहर के विभिन्न स्तर के लगभग सौ नागरिक उपस्थित थे।
पूरी बैठक का संचालन शिक्षक हेमन्त सी ने किया। जस्टिस फॉर आरजी कर घाटाल के पदाधिकारियों ने कहा कि जब तक अभया को न्याय नहीं मिल जाता तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
दूसरी ओर इसी मुद्दे पर पूर्व मेदिनीपुर जिला मुख्यालय तमलुक में ” हम तामलुकवासी हैं’ के बैनर तले तमलुक के अस्पताल चौराहे पर विरोध मार्च निकाला गया।
जुलूस तमलुक में अस्पताल चौराहे पर खुदीराम की बोस की प्रतिमा के पास से शुरू हुआ और शहर के चारों ओर मणिकटला में मातंगिनी हाजरा की प्रतिमा के पास पहुंच कर समाप्त हुआ। शुरुआत में नागरिकों ने गीत सुनाकर विरोध जताया।
इसके बाद हाथों में विभिन्न मांगों की तख्तियां लिए नारेबाजी करते हुए निकाले गए जुलूस से शहर का माहौल गरमा गया।
वक्ताओं ने सीबीआई की कथित निष्क्रियता का विरोध करते हुए संदेह जताया कि क्या संजय रॉय के नाम के खिलाफ जमा आरोप पत्र वास्तव में दोषियों को छुपाने की कोशिश है? उन्होंने न्याय मिलने तक आंदोलन जारी रखने का आह्वान किया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।