Bengal: Protest demanding improvement in the condition of health centres

बंगाल : स्वास्थ्य केंद्रों की दशा में सुधार की मांग पर धरना-प्रदर्शन

खड़गपुर ब्यूरो: जिला अस्पताल में सेवाओं के समग्र विकास, मरीजों को उचित सेवाएं प्रदान करने और ब्लॉक स्तर के अस्पतालों/स्वास्थ्य केंद्रों में आवश्यक सेवाओं के संबंध में 14 सूत्री मांगों को लेकर गुरुवार को पूर्व मेदिनीपुर जिला मुख्यालय तमलुक स्वास्थ्य जिले के कॉलेज प्रिंसिपल और सीएमओएच से मुलाकात की गई I

विरोध-प्रतिनिधित्व कार्यक्रम का आयोजन सारा बांग्ला अस्पताल और सार्वजनिक स्वास्थ्य संगठन की पूर्व मेदिनीपुर जिला समिति द्वारा किया गया था। समिति की शिकायत थी कि जिला अस्पताल में पर्याप्त बेड नहीं हैं I विशेषज्ञ चिकित्सक के अभाव में यूएसजी मशीन नहीं चल रही है I

कई विभागों में डॉक्टर नहीं हैं I बाह्य रोगियों का समुचित इलाज नहीं किया जाता है I बुजुर्गों और गर्भवती महिलाओं सहित सभी महिला रोगियों को चिकित्सा सेवाएं प्राप्त करने के लिए लंबी कतारों में खड़ा होना पड़ता है। वक्ताओं ने कहा कि अधिकारियों ने उपरोक्त दावों की वैधता को स्वीकार किया ।

Bengal: Protest demanding improvement in the condition of health centres

उन्होंने मोयना, कोलाघाट सहित ब्लॉक अस्पतालों के समग्र बुनियादी ढांचे के विकास की मांगों को हल करने का आश्वासन दिया।प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व संगठन के जिला नेतृत्व रामचन्द्र सांतरा, डॉ. जयदेव घरा, अर्जुन घोराई, प्रणब माईती तथा डॉ. सुजीत माईती व अन्य ने किया I

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × 3 =