कोलकाता। पश्चिम बंगाल के भाजपा नेता अर्जुन सिंह ने राज्य में तेजी से हुए डेमोग्राफी बदलाव को लेकर चिंता जताई है। अर्जुन सिंह ने इसी के साथ पश्चिम बंगाल की ममता सरकार पर राज्य की पुलिस को कमजोर करने का आरोप लगाया है। उन्होंने साथ ही में बांग्लादेश के इस्लामी कट्टरपंथियों की कोलकाता कब्जा करने की धमकियों को हल्के में नहीं लेने की बात कही है।
पश्चिम बंगाल की बैरकपुर लोकसभा सीट से सांसद रहे अर्जुन सिंह ने एक्स (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट में कहा, “बांग्लादेश में पूर्व फौजियों और कुछ जमीयत के नेता दावा कर रहे हैं कि वे 4 दिन में कोलकाता पर कब्जा कर सकते हैं।
हमें इस खतरे को हल्के में नहीं लेना चाहिए क्योंकि पिछले एक दशक में सीमावर्ती जिलों में जिस तरह से डेमोग्राफी में बदलाव आए हैं, वह काफी चिंता की बात है। अर्जुन सिंह ने यह भी आरोप लगाया की राज्य की पुलिस पर भी प्रश्न खड़े किए और उनके ऊपर आरोप लगाया कि वह इस्लामी कट्टरपंथियों पर नरमी बरत रहे हैं।
अर्जुन सिंह ने कहा कि सीमा की सुरक्षा के लिए सीमा क्षेत्र से 50 किलोमीटर क्षेत्र को BSF के अधीन रखने का प्रस्ताव था, लेकिन ममता सरकार ने पहले दिन से ही BSF को निशाने पर ले लिया और केवल अपने ‘गाय’ वोट बैंक की रक्षा करने और तस्करों को खुश रखने के लिए BSF की छवि को खराब करने की कोशिश की।
हाल के दिनों में पश्चिम बंगाल में कट्टरपंथियों ने मंदिरों और पूजा पंडालों पर हमला किया, तोड़फोड़ की गई और पुलिस चुप रही। यहाँ तक कि जब हावड़ा में जिहादियों ने पुलिस पर हमला किया, तब भी पुलिस ने कुछ नहीं किया।”
अर्जुन सिंह ने माँग की है कि केंद्र सरकार कश्मीर से अधिक अभी पश्चिम बंगाल पर ध्यान दे। उन्होंने कहा, “इस समय देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए कश्मीर से ज्यादा पश्चिम बंगाल पर ध्यान देने की जरूरत है।
मैं प्रधानमंत्री मोदी जी और गृह मंत्री अमित शाह जी से अनुरोध करता हूँ कि सीमाओं की सुरक्षा के लिए पश्चिम बंगाल पर ध्यान दें।” उन्होंने एक वीडियो भी साझा किया जिसमें एक भीड़ पुलिसकर्मियों पर हमला करते दिखती है।
गौरतलब है कि हाल ही में सोशल मीडिया में बांग्लादेश का एक वीडियो वायरल हुआ था। यह वीडियो बांग्लादेश में आयोजित की गई एक भारत विरोधी रैली का था।
इसमें खुद को बांग्लादेशी फ़ौज का रिटायर्ड फौजी बताने वाले दो लोगों ने दावा किया था कि वह हमला करके 4 दिनों के भीतर कोलकाता पर कब्जा कर सकते हैं। बांग्लादेश में बीते दिनों में भारत के प्रति घृणा कैम्पेन चलाए जा रहे हैं। बंगलादेशी अकाउंट्स लगातार कहीं पूर्वोत्तर भारत तो कहीं पश्चिम बंगाल पर कब्जा करने की बात कर रहे हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।