कोलकाता। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता दिलीप घोष ने एक बार फिर बंगाल पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा किया है। बुधवार को न्यूटाउन के इको पार्क में मॉर्निंग वॉक करने पहुंचे दिलीप घोष ने कहा कि जो पुलिस सत्तारूढ़ पार्टी के कार्यक्रम की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं कर सकती वह आम लोगों की सुरक्षा क्या सुनिश्चित करेगी?
मंगलवार को अभिषेक बनर्जी के कूचबिहार कार्यक्रम में मारपीट और बैलट बॉक्स तोड़ने की घटना का जिक्र करते हुए दिलीप घोष ने कहा कि पुलिस कहीं भी किसी तरह के हालात को संभाल नहीं सकती। इस पुलिस पर पंचायत चुनाव की सुरक्षा का भरोसा कैसे किया जा सकता है?
यह पुलिस तृणमूल नेताओं के कार्यक्रमों की सुरक्षा नहीं दे पा रही है तो सोचिए कि भाजपा के कार्यक्रम कितने संगीनों के साए में होते होंगे। अब तो ऐसा लगता है कि राजनीतिक कार्यक्रमों की सुरक्षा भी केंद्रीय बलों के हाथों में देनी होगी। बंगाल के लोगों के जीवन की कोई सुरक्षा नहीं रह गई है।