Dead

बंगाल || पूर्व पार्षद के घर के सामने छात्र का शव मिलने से हड़कंप

Kolkata Hindi News, कोलकाता। पूर्व मेदिनीपुर। पूर्व मेदिनीपुर जिला अंतर्गत हल्दिया नगरपालिका के 26 नंबर वार्ड के पूर्व पार्षद के घर के सामने मंगलवार देर रात एक छात्र का रक्तरंजित शव बरामद होने से हड़कंप मच गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार मृत छात्र का नाम सौमेन दास (18) था। वह हल्दिया के भवानीपुर इलाके का निवासी था। वह कांथी देशप्राण सरकारी आईटीआई कॉलेज का छात्र था।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, पूर्व पार्षद के घर पर मेस है। मंगलवार शाम पार्षद के घर की छत पर पिकनिक मनायी गयी। जमके शराब भी परोसा गया। प्राथमिक तौर पर अनुमान लगाया जा रहा है कि पिकनिक और शराब पार्टी के दौरान ही कोई घटना घटी होगी जिसमें सौमेन की मौत हो गई।

सौमेन के परिजनों का अनुमान है कि पार्टी के दौरान उसे किसी ने छत से धक्का दे दिया जिसके कारण उसकी मौत हो गई। खबर लिखे जाने तक पुलिस ने इस मामले में सात लोगों को हिरासत में लिया था और उनसे पूछताछ कर रही थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 − 11 =