बंगाल: पार्टी ऑफिस में BJP नेता का शव मिलने से हड़कंप, एक महिला गिरफ्तार

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के उस्थी से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां बीजेपी ऑफिस के अंदर पार्टी के एक नेता का शव मिला है। इस घटना से हड़कंप मच गया है। पुलिस ने शनिवार को ये जानकारी दी।

बीजेपी ऑफिस के अंदर से पार्टी के जिस नेता का शव मिला, उनका नाम पृथ्वीराज नस्कर था। वह पार्टी के सोशल मीडिया अकाउंट्स का प्रबंधन करते थे। उनका शव शुक्रवार रात पार्टी कार्यालय में मिला था।

उनके परिवार के सदस्यों का कहना है कि वह पांच नवंबर से लापता थे।

बीजेपी ने इस मामले को लेकर तृणमूल कांग्रेस को घेरा है। हालांकि पुलिस ने बताया है कि इस मामले में एक महिला को गिरफ्तार किया गया है और हत्या की वजह जानने की कोशिश की जा रही है।

पुलिस ने ये भी बताया है कि गिरफ्तार महिला ने ये कबूला है कि उसने ही नस्कर पर धारदार हथियार से हमला किया था।

इस मामले में आधिकारिक बयान भी सामने आया है और एक अधिकारी ने बताया है कि शुरुआती जांच और मोबाइल फोन की जानकारी जुटाने के बाद महिला को गिरफ्तार किया गया है।

इस दौरान पूछताछ में महिला ने ये कबूल कर लिया है कि उसने अपराध किया है। अब इस मामले की जांच की जा रही है कि इस घटना में कोई और तो शामिल नहीं था।

इससे पहले पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में तृणमूल कांग्रेस यानी TMC के एक स्थानीय नेता की भी पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी।

पुलिस ने बताया था कि बोलपुर शहर के पास पारुलडांगा में कुछ लोगों ने 40 वर्षीय समीर थांदर पर रात को उस समय हमला किया जब वह अपने घर लौट रहे थे। वह कंकलिताला पंचायत के सदस्य थे। पुलिस ने बताया कि बर्दवान मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में इलाज के दौरान समीर थांदर ने दम तोड़ दिया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sixteen − sixteen =