कोलकाता। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी वी आनंद बोस द्वारा राजभवन में स्थापित ‘शांति कक्ष’ को सैकड़ों शिकायतें मिली हैं जिनमें शारीरिक हमले और राजनीतिक धमकी की शिकायतें भी शामिल हैं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि शिकायतकर्ताओं में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता एवं दार्जिलिंग से सांसद राजू बिस्टा भी शामिल हैं, उन्होंने अपनी जान को खतरा होने का आरोप लगाया है।
उन्होंने कहा, ‘‘राज्यपाल इस मामले को राज्य निर्वाचन आयुक्त (एसईसी) और मुख्य सचिव के पास तत्काल लेकर गए। एसईसी ने सूचित किया कि दार्जिलिंग के जिलाधिकारी को तत्काल कदम उठाने का निर्देश दिया गया है।’’
अधिकारी ने बताया कि दक्षिण 24 परगना जिले के भांगर और कैनिंग के हिंसाग्रस्त इलाकों में बोस के हालिया दौरे के बाद स्थापित किया गया ‘शांति कक्ष’ लोगों के लिए शिकायत निस्तारण का एक प्रभावी मंच बन गया है। आधिकारिक बयान में कहा गया कि ‘शांति कक्ष’ के कर्मचारियों ने शिकायतों को लेकर तत्काल कदम उठाए और उचित कार्रवाई के लिए उन्हें राज्यपाल के पास भेजा।