पारो शैवलिनी, आसनसोल : आसनसोल की साहित्यिक संस्था जनमित्र साहित्य कला मंच के तत्वावधान में रविवार को इतिहास, साहित्य और सत्ता विषय पर ऑनलाइन कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस विचार गोष्ठी में श्रीनिवास शर्मा, उदय कुमार साव, विनय कुमार पटेल ने उक्त विषय पर अपने विचार रखे।वहीं कथाकार सृंजय तथा आलोचक मनोज शुक्ल ने भी अपने विचार प्रस्तुत किये।
इस दौरान विशाल ठाकुर, प्रीति सिंह, केके श्रीवास्तव, ममता मिश्र, अंजलि शर्मा, विद्या सुब्बा, कमलेश शर्मा, अंजलि चौधरी, अभय कुमार सिन्हा, महावीर राजी, चित्तरंजन गोप, अशोक आशीष, डॉ. एस. विश्वकर्मा, सरोज लामा, उत्तम कुमार, निर्मल नवेन्दु, शिल्पी कलवार, रूद्रकांत झा सहित कई अन्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. पुष्पा तिवारी ने किया। वहीं दिनेश कुमार ने कार्यक्रम का संयोजन किया तथा धन्यवाद ज्ञापन विजय शंकर विकुज ने किया।