अमितेश कुमार ओझा, खड़गपुर : पूर्व मेदिनीपुर जिला अंतर्गत कंसावती के तट पर बसे गांवों पर मंडरा रहे कटाव के खतरे के मद्देनजर सोमवार को जनपद मुख्यालय तमलुक में जुलूस निकाला गया। न्यू कंसाई के मयना और तमलुक प्रखंड क्षेत्र के तटबंध के टूटे हुए हिस्से के निर्माण के लिए पूर्वी मिदनापुर जिला परिषद के अध्यक्ष देवब्रत दास व सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता अनिर्वाण भट्टाचार्य को निवासियों ने ज्ञापन सौंपा।
तमलुक कस्बे के जेल मोड़ से लेकर सिंचाई विभाग तक जुलूस निकाला गया। इस अवसर पर पूर्वी मिदनापुर जिले के बाढ़ व कटाव निवारण समिति के सचिव नारायण चन्द्र नायक भी उपस्थित थे। सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने जल्द से जल्द भू-कटाव स्थल को ठीक करने का आश्वासन दिया। उन्होंने यह भी बताया कि ठेकेदार को यह निर्देश पहले ही दिया जा चुका है। पुल के संबंध में जिला परिषद की ओर से कहा गया कि अगले मानसून से पहले यह कार्य समाप्त हो जाएगा। विरोध प्रदर्शन व जुलूस का नेतृत्व कर रहे विवेक रॉय ने बताया कि अगर कार्य जल्दी शुरू नहीं हुआ तो हम आने वाले दिनों में एक बड़ा आंदोलन करेंगे।