Bengal News : कम नहीं हो रही अलापन की समस्याएं, अब करना पड़ेगा जांच का सामना

Kolkata desk : राज्य के भूतपूर्व मुख्य सचिव अलापन बंधोपाध्याय अवकाश ग्रहण करने के बाद भी विभागीय जांच के मुहाने पर खड़े हैं। केंद्र के पत्र का जवाब नहीं देने पर, एक तरफा और सख्त कारवाई करेगी केंद्र। जो आशंका व्यक्त की जा रही थी वह सही साबित हो रही है। अवकाश ग्रहण करने के बाद भी अलापन बंधोपाध्याय पर ड्यूटी रूल्स को तोड़ने का आरोप है और उनके विरुद्ध जांच करेगा केंद्रीय कर्मी वर्ग एवं प्रशिक्षण दफ्तर।

30 दिनों के अंदर आत्मसमर्पण करना होगा राज्य के भूतपूर्व मुख्य सचिव को, अन्यथा अकाशप्राप्त करने के बाद की सभी सुविधाओं से उन्हें वंचित होना पड़ेगा।अलापन के आचरण एवं व्यवहार को लेकर ही ऑल इंडिया सर्विस (श्रृंखला एवं आवेदन) के नियम नम्बर 8 के अनुसार उनके विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई करने के लिए तत्पर हुई है केंद्र सरकार।

केंद्र की चिट्ठी मिलने के 30 दिनों के अन्दर भूतपूर्व मुख्य सचिव को आत्मसमर्पण करना होगा। वो खुद हाजिर होकर जबाब देना चाहते हैं या नहीं बताना होगा। निर्धारित समय सीमा के अंदर लिखित जवाब अथवा खुद उपस्थित नहीं होने पर उनपर एकतरफा कार्रवाई हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

7 + eight =