Dev tmc

Bengal News : सांसद देव ने किया बाढ़ प्रभावित घाटाल का दौरा

एमपी राय, मेदिनीपुर : फिल्म अभिनेता व सांसद दीपक अधिकारी ( देव ) ने मंगलवार को बाढ़ प्रभावित घाटाल का दौरा किया। उन्होंने नाव से विभिन्न इलाकों का निरीक्षण किया, क्योंकि बाढ़ के चलते इन दिनों घाटाल के रास्ते पानी में डूबे हुए हैं। जिस पर वाहन आदि चल पाना मुश्किल हो चुका है। दौरे के क्रम में जिलाधिकारी डॉ . रश्मि कमल व टी एम सी जिला अध्यक्ष व विधायक अजीत माईती भी उनके साथ रहे।

बारिश का पानी घरों में घुसा होने से बड़ी संख्या में लोगों को मकानों की छतों पर शरण लिए देखा गया। छत पर ही उन्हें रसोई तैयार करते भी देखा गयी। स्थानीय लोग आतंकित हैं कि और जल जमाव हुआ तो स्थिति भयावह हो सकती है। हालांकि शासकीय अधिकारियों के दौरे से उन्हें कुछ उम्मीद बंधी कि अब कुछ न कुछ अवश्य होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × three =