धर्मवीर कुमार सिंह, कोलकाता। Kolkata Desk : कोलकाता के डनलप इलाके में आनंदोमयी स्वीट्स और अन्य मिठाई दुकानों में काफी भीड़ देखने को मिली क्योंकि आज जमाई षष्ठी है और आज के दिन का बंगाल में खास महत्व है कारण आज के दिन जमाई यानी दामाद के लिए लंबी उम्र की कामना की जाती है और उनके मंगल कामना के लिए प्रार्थना किया जाता है। इसलिए इलाके के लोग नजदीकी दुकानों से मिठाई वगैरह लेकर जमाई का स्वागत करते हैं और उनका मुंह मीठा करते हैं। जमाई भी अपने ससुराल में मिठाई लेकर जाते हैं।
आनंदोमयी स्वीट्स कोलकाता के डनलप में एक नामी मिठाई की दुकान है। डनलप के ही मौजुद एक ग्राहक का कहना था कि आज मिठाई लोग जमाई के लिए खरीद रहे हैं कारण आज उनका मुंह मीठा जो करवाना है। दुकान में मौजूद विक्रेता का कहना था कि इस लॉकडाउन में पहले के दिनो की अपेक्षा आज जमाई षष्ठी के दिन काफी भीड़ देखने को मिल रही है जिससे उन्हे काफी अच्छा लग रहा है।