Bengal News : डीआरएम ने बताया, राज्य में कब से चलेंगी लोकल ट्रेनें

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : खड़गपुर के मंडल रेल प्रबंधक मनोरंजन प्रधान ने कहा कि राज्य सरकार से स्वीकृति मिलते ही लोकल ट्रेनों का परिचालन शुरू हो सकता है। फिलहाल महकमा कोविड नियमों के अनुपालन को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रहा है।
गुरुवार को अपने कार्यालय में वर्चुअल प्रेस मीट को संबोधित करते हुए डी आर एम ने कहा कि कोरोना महामारी के बीच भी हमने प्रतिदिन 31 जोड़ी मेल – एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन किया। लॉक डाउन ख़त्म होने के बाद कई और ट्रेनें चलाने की योजना है।

कोरोना की दूसरी लहर के दौरान मंडल ने 26 भरी हुई और 13 खाली आक्सीजन ट्रेनें चलाई । 25 व 25 मई के बीच ” यास ” तूफान के दौरान निर्धारित समय से पहले ही खड़गपुर – भद्रक संभाग पर रेल यातायात बहाल कर दिया गया। मंडल के सभी स्टेशनों पर कोरोना नियमों का सख्ती से पालन कराया जा रहा है। स्टेशन परिसरों में ” नो मास्क , नो एंट्री का नियम लागू किया जा रहा है।

मरीजों के सहज यातायात के लिए मंडल रेलवे अस्पताल में दो एयरकंडीशंड एंबुलेंस की व्यवस्था की गई है । खड़गपुर के तीन महत्वपूर्ण पुलों का कार्य प्रगति पर है । रेल यातायात पूरी तरह से स्वाभाविक होने और कोरोना काल से पूर्व दी जाने वाली समस्त यात्री सुविधाओं की बहाली पर उन्होंने कहा कि यह परिस्थितियों पर निर्भर है । इस अवसर पर मंडल के तमाम वरीय अधिकारी उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eleven + 12 =