बंगाल : 8वें नेताजी सुभाष स्टेट गेम्स-2022 के बॉक्सिंग में विजेता बनी कोलकाता की मुस्कान गुप्ता

हावड़ा । 13 मई से 16 मई 2022 तक हावड़ा के डुमूरजोला स्टेडियम में आयोजित 8वें नेताजी सुभाष स्टेट गेम्स-2022 में महिलाओं के 60 किलो वर्ग के बॉक्सिंग में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक विजेता बनी कोलकाता के भवानीपुर की मुस्कान गुप्ता। उल्लेखनीय है कि मुस्कान गुप्ता भवानीपुर के बालाजी बॉक्सिंग एसोसिएशन के तरफ से खेलती है और उनके कोच संजय प्रसाद हैं। सेमीफाइनल में उनका मुकाबला हावड़ा डिस्ट्रिक्ट बॉक्सिंग एसोसिएशन की पलक पूर्णिमा साहनी से हुआ था, जिसे उन्होंने हराकर फाइनल में प्रवेश किया।

फाइनल में इनका मुकाबला कलिंगपोंग डिस्ट्रिक्ट बॉक्सिंग एसोसिएशन की निशा तमांग से हुआ और इसे हराकर स्वर्ण पदक विजेता बनी तथा प्रेसिडेंट सपन बनर्जी के हाथों पुरस्कृत हुई। 4 दिवसीय इस खेल का आयोजन बंगाल ओलंपिक एसोसिएशन द्वारा मौलाना अबुल कलाम आजाद यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी, पश्चिम बंगाल, (MAKAUT) के सौजन्य से किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eleven − one =