तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : घाटाल मास्टर प्लान के अविलंब क्रियान्वयन समेत इलाके के विभिन्न मांगों को लेकर बुधवार को पूर्व मेदिनीपुर जिला बाढ़ व कटाव प्रतिरोध समिति के सदस्यों ने पश्चिम बंगाल के सिंचाई मंत्री सौमेन महापात्र को ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल में समिति के नारायण चंद्र नायक, अशोक तरू प्रधान, देवाशीष माईती, कन्हैया लाल पाखिरा तथा अर्द्धेंदु माझी आदि शामिल रहे।
समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि हमारी मांगों में शिलावती नदी का कटाव रोकने की पक्की व्यवस्था सुनिश्चित करने, केलेघई-चंडिया खाल संस्कार तथा तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों की सुविधा के लिए जल निकासी व्यवस्था को मजबूत करने की मांग शामिल है। घाटाल मास्टर प्लान के यथाशीघ्र क्रियान्वयन की मांग भी हमने रखी है। मंत्री ने मांगों पर विचार का आश्वासन दिया है। अगले साल की बरसात तक मांगें न मानने पर हमलोग बड़े स्तर पर आंदोलन करने को बाध्य होंगे।