नई दिल्ली/कोलकाता । पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने मंगलवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की और उन्हें शिक्षक भर्ती घोटाले और अन्य मुद्दों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने गृहमंत्री शाह से सीएए को जल्द से जल्द लागू करने का भी आग्रह किया।
बैठक संसद में शाह के कार्यालय में हुई और 45 मिनट तक चली। अधिकारी ने गृह मंत्री को पश्चिम बंगाल की राजनीतिक स्थिति, शिक्षक भर्ती घोटाले में चल रही जांच और अन्य मुद्दों के बारे में जानकारी दी।
बैठक के बाद, अधिकारी ने ट्वीट किया, “माननीय केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जी से संसद में उनके कार्यालय में 45 मिनट तक मिलना मेरे लिए सम्मान की बात है। मैंने उन्हें बताया कि कैसे पश्चिम बंगाल सरकार शिक्षक भर्ती घोटाले जैसी भ्रष्ट गतिविधियों में पूरी तरह से फंसी हुई है। साथ ही उनसे सीएए को जल्द से जल्द लागू करने का अनुरोध किया।”