Kolkata Desk : राष्ट्रीय हिंदी परिषद के अध्यक्ष अंजनी राय ने हमारे संवाददाता को बताया कि परिषद द्वारा निर्धारित लक्ष्य 1000 को पार करते हुए लगभग ग्यारह सौ 10वीं तथा 12वीं के मेधावी छात्र एवं छात्राओं ने अपने अंक पत्र की प्रतिलिपि हमारे पास भेजी, जिसमें से 960 अंक पत्र वर्ष 2021 के थे बाकी 2020 के अंकपत्र हैं।
परिषद चाहती थी कि हावड़ा के शरत सदन या कोलकाता के किसी बड़े हाॅल में सभी छात्र एवं छात्राओं का सम्मान हो, परन्तु कोरोना के प्रतिबंधों के कारण हमें हॉल नहीं मिल पाया। इसलिए हावड़ा में शिवपुर, काजीपाड़ा के पास स्थित श्री शांति विद्यालय में हम पन्द्रह अगस्त और सोलह अगस्त को अलग-अलग समय में सभी छात्र, छात्राओं का सम्मान करेंगें।
जिसकी सूचना व्हाट्सएप के माध्यम से सभी सम्मानित होने वाले छात्र एवं छात्राओं को दे दी जाएगी। उन्होने कहा कि आज राष्ट्रीय हिन्दी परिषद ने स्वामी विवेकानंद द्वारा कही है यह बात चरितार्थ कर दी कि : “उठो, जागो और तब तक रुको नहीं, जब तक अपने लक्ष्य को हासिल न कर लो।”