बंगाल : सितंबर में इन दिनों रहेगा संपूर्ण लॉकडाउन, जारी हुई तिथि

कोलकाता : राज्य में बढ़ते कोरोना के कहर को देखते हुए राज्य सरकार ने एक बार फिर लॉकडाउन बढ़ाने की पहल की है। बंगाल में कोरोना वायरस से बचाव के लिए सितंबर माह में संपूर्ण लॉकडाउन की तिथि जारी कर दी गयी है। राज्य सरकार ने घोषणा करते हुए कहा कि सितंबर माह में  7, 11 और  12 तिथि को संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा। बंगाल में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।

यहां संक्रमितों की संख्या 1 लाख 44 हजार के पार पहुंच गई है। वहीं इस जानलेवा वायरस से अब तक करीब तीन हजार लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना के खतरे से निपटने के लिए राज्य सरकार लगातार संघर्ष कर रही है, लेकिन अब तक कोई ठोस कामयाबी नहीं मिली है। इस बीच अच्छी खबर ये है कि यहां रिकवरी रेट बढ़ रही है।

बंगाल कोविड-19 हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पश्चिम बंगाल में पिछले 24 में डिस्चार्ज रेट बढ़कर 79.10 प्रतिशत पर पहुंच गया है। इस दौरान 3251 मरीज ठीक होकर घर चले गये है जबकि 2964 नये कोरोना संक्रमित मामलों की पुष्टि हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

8 + 18 =