#Bengal : राज्यपाल ने ममता से Direct Action Day के दिन ‘खेला होबे दिवस’ को बदलने का किया आग्रह

Kolkata Desk : Direct Action Day 16 अगस्त के दिन ‘खेला होबे दिवस’ को बदल दे, ममता को राज्यपाल की अर्जी। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को ट्वीट करके आग्रह किया।उल्लेखनीय है कि मंगलवार को शुवेंदु अधिकारी ने सनातन पंथियों के साथ ‘खेला होबे दिवस’ 16 अगस्त के खिलाफ राज्यपाल से गुहार लगाई थी।

भाजपा ने ममता बनर्जी के खिलाफ 16 अगस्त को ‘खेला होबे दिवस’ को लेकर पहले ही अपनी आपत्ति जताई है। कारण यह दिन ‘ग्रेट कलकत्ता किलिंग’ (Direct Action Day) के काले अध्याय की याद दिलाता है।मुख्यमंत्री ने उस दिन को खेला होबे दिवस’ घोषित किया है।

राज्यपाल ने ट्वीट किया,”खेला होबे दिवस” को बदला जाए। उसी दिन को 1946 में ग्रेट कलकत्ता किलिंग यानी (Direct Action Day) हुई थी। यदि खेला होबे दिवस उसी दिन मनाया जाता है, तो वह दिन नरसंहार की काले दिनों की याद दिलाएगा। ऐसा ही सोचना है सनातन संगठन के प्रतिनिधियों का। सनातन संगठन के प्रतिनिधियों ने विपक्षी नेता शुवेंदु अधिकारी के साथ मंगलवार को खेला होबे दिवस का विरोध करने के लिए राज्यपाल से संपर्क किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

16 − 11 =