सिलीगुड़ी। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल डॉ. सी.वी. आनंद बोस (CV Anand Bose) ने गुरुवार को फूलबाड़ी में भारत-बांग्लादेश सीमांत पहुंचे। इससे पहले राज्यपाल कोलकाता से एनजेपी स्टेशन पर उतर कर सीधा सड़क मार्ग से स्टेट गेस्ट हाउस के लिए रवाना हो गए। इसके बाद सुबह 10 बजे फूलबाड़ी भारत-बांग्लादेश सीमांत के दौरे पर पहुंचे। जहां सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की 176वीं बटालियन के जवानों ने राज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया।
इसके बाद राज्यपाल ने बीएसएफ कार्यालय का जायजा लिया और अधिकारियों से बात की। इसके बाद राज्यपाल ने सीमांत का भ्रमण किया। इधर, पत्रकारों से मुखाबित होते हुए राज्यपाल डॉ. सी.वी. आनंद बोस ने कहा कि भारत-बांग्लादेश सीमांत इलाके में बीएसएफ के जवानों से मुलाकात के लिए पहुंचे है। सीमांत इलाकों की सुरक्षा में तैनात जवानों की समस्याओं से भी अवगत हुए है।