cv ananda-bose

बंगाल : नकली व्यापारी के घर के नीचे सुरंग मिलने पर राज्यपाल ने जतायी चिंता

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस (CV Anand Bose) ने दक्षिण 24 परगना जिले के कुलतली में नकली सोने की मूर्ति का कारोबार करने के आरोप में गिरफ्तार व्यापारी के घर के नीचे सुरंग मिलने पर को चिंता जतायी और कहा कि यह ‘राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए चिंता’ का विषय है।

राज्यपाल ने आरोप लगाया कि स्थानीय पुलिस को सरदार के नकली सोने की मूर्ति के कथित कारोबार के फलने-फूलने की जानकारी थी और ‘अब स्थिति यह हो गयी है कि हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता होने के कारण राज्य की छवि पर बुरा असर पड़ रहा है।

https://twitter.com/BengalGovernor/status/1815058047171219699

राजभवन ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘सुनियोजित ढंग से निर्मित सुरंग, जो कथित तौर पर सुंदरबन में मतला नदी में बहने वाली एक नहर तक जाती है, जिसके आगे भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा है, स्पष्ट रूप से राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता पैदा करती है।’

इसके साथ ही राज्यपाल ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर संगठित अपराध में कमी लाने के लिए राज्य सरकार की ओर से उठाये गये कदमों पर ‘रिपोर्ट’ मांगी है। डॉ बोस ने राज्य सरकार से पुलिस की भूमिका को निष्पक्ष और सक्रिय बनाने को भी कहा है।

पुलिस को 15 जुलाई को कुलतली में आरोपी व्यापारी के घर के नीचे एक सुरंग मिली थी। यह सुरंग पास की उस नहर तक जाती है, जो मतला नदी में मिलती है।

पुलिस की छापेमारी के दौरान घर के मालिक और नकली सोने के व्यापारी सद्दाम सरदार के इस सुरंग के रास्ते भागने का संदेह था। हालांकि, बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उसके परिवार के सदस्यों ने टीम के साथ हाथापाई कर उसकी भागने में मदद की।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × 5 =