कोलकाता। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल डॉक्टर सी वी आनंद बोस ने महात्मा गांधी की 154वीं जयंती के मौके पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है। राज भवन में बापू की प्रतिमा पर माला अर्पण कर गवर्नर ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसका एक वीडियो रिलीज किया गया है जिसमें देखा जा सकता है कि राज्यपाल फूलों की माला महात्मा गांधी की प्रतिमा पर चढ़ा रहे हैं। उसके बाद बापू को नमन कर वह पुष्पांजलि भी अर्पित करते हैं।
इस दौरान उन्होंने मीडिया से बहुत अधिक बात नहीं की है। राज्यपाल के श्रद्धांजलि अर्पण के बाद राज भवन के कर्मचारियों ने भी महात्मा गांधी को पुष्पांजलि देकर नमन किया है। उल्लेखनीय है कि महात्मा गांधी की जयंती के मौके पर पूरे राज्य में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है।
खास तौर पर बैरकपुर के घाट पर बनी महात्मा गांधी की प्रतिमा पर सुबह से ही माल्यार्पण और कई कार्यक्रमों का आयोजन हुआ है। सत्तारूढ़ पार्टी, राज्य सरकार और विपक्षी पार्टियों ने भी बापू को श्रद्धांजलि देने के लिए कई कार्यक्रमों का आयोजन किया है।