कोलकाता। पश्चिम बंगाल के दमकल विभाग के मंत्री सुजीत बोस एक बार फिर कोरोना वायरस (Corona virus) से संक्रमित पाए गए हैं, जिसके बाद वे घर में ही पृथकवास में हैं। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। सुजीत बोस पिछले वर्ष मई में भी कोरोनावायरस से संक्रमित हुए थे।स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा, कोविड-19 के लक्षण महसूस करने पर मंत्री सुजीत बोस ने शुक्रवार रात आरटी-पीसीआर जांच करवाई, जिसमें वह वायरस से संक्रमित पाए गए। उनमें बीमारी के हल्के लक्षण हैं और वह घर में ही पृथकवास में हैं। अधिकारी के मुताबिक सुजीत बोस के परिवार के अन्य सदस्यों की जांच शनिवार को की जाएगी।
बता दें कि बंगाल में कोरोना संक्रमण के मामलों में वृद्धि का सिलसिला जारी है। राज्य में शुक्रवार को लगातार नौवें दिन कोविड के मामलों में भारी उछाल देखा गया और पिछला सभी रिकार्ड को तोड़ते हुए 18 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए। राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा शाम में जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में कोविड-19 के रिकार्ड 18,213 नए मामले आए और 18 मरीजों की मौत भी हुई है। कुल मामलों में 7,484 नए मामले अकेले राजधानी कोलकाता से हैं।