कोलकाता। राज्य सचिवालय नवान्न में कर्मचारियों की उपस्थिति को लेकर कड़ाई करने का असर नहीं होने पर पश्चिम बंगाल वित्त विभाग ने और भी सख्त रुख अपनाया है। अब पुराने नियम के तहत रजिस्टर पर हस्ताक्षर करने से हाजरी नहीं लगेगी। नया लिखित निर्देश जारी कर वित्त विभाग ने कर्मियों की हाजरी लगाने को सिर्फ बायोमेट्रिक प्रणाली को ही अनिवार्य कर दिया।
नए निर्देश में कहा गया है कि नवान्न में वित्त विभाग के सभी उपविभागों और शाखाओं के सभी स्तर के कर्मचारियों के लिए केवल बायोमेट्रिक प्रणाली के माध्यम से उपस्थिति ‘स्वीकार्य’ होगी।
जो कर्मी प्रमोशन या ट्रांसफर के जरिए नवान्न आए हैं या आएंगे, उन्हें ज्वाइनिंग के दिन ही अपने बायोमेट्रिक हाजरी की व्यवस्था करवा लेना होगा। इसी तरह जो लोग नवान्न से किसी अन्य कार्यालय में स्थानानतरित होंगे तो उन्हें अपना बायोमेट्रिक सिस्टम बंद करने की जानकारी पहले ही दे देनी होगी।
वित्त विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सभी को बार-बार कहने के बावजूद पिछले एक साल में कई लोग बायोमेट्रिक प्रणाली का उपयोग करने में इच्छा नहीं दिखा रहे हैं। इसीलिए यह निर्देश जारी किया गया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।