हुगली : नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र-हुगली की जिला परियोजना अधिकारी रीमा सामंत के नेतृत्व में और गंगा दूतों के सहयोग से गंगा ग्राम मे गंगा उत्सव 2021 के तहत गंगा की जैव विविधता पर प्रदर्शनी लगाई गई। इस अवसर पर असीम अली तथा सुमित्रा सरकार ने स्वनिर्मित गंगा के प्राणी की प्रतिकृति को प्रदर्शनी में रखा। सुनीति घोष, प्रियंका दास तथा गुलसेमा खातुन आदि गंगा दूतों के सहयोग और गंगा गाँव के ग्रामीणों की सक्रिय सहभागिता ने कार्यक्रम को सफल रुप प्रदान किया।
साथ ही गंगा दूत मणिदीपा दास, समर घोष, श्रावन्ती खांडा, सुदीपा मंडल आदि की प्रचेष्टा से चन्दननगर व्रतचारी मन्डली, हुगली द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का सफलता पूर्वक आयोजन किया गया। समारोह में
पंचायत प्रधान सरस्वती दास, सभापति शुक्ला वयान तथा शिक्षक पिन्टु दास आदि भी उपस्थित थे।
उपस्थित प्रधान अतिथि ने कहा की सिर्फ गंगा नदी ही नही बल्कि सारे जलाधाराओं का संरक्षण करना हम सभी की जिमेदारी है। पर्यावरण को साफ सुथरा रखना आम जनता की भी जिम्मेदारी है।