कोलकाता। धुपगुड़ी विधानसभा चुनाव के परिणाम आए 10 दिन से अधिक हो गए हैं लेकिन अभी भी विधायक शपथ नहीं ले पाए हैं। इसकी वजह है कि राजभवन में उनके शपथ ग्रहण की फाइल पड़ी हुई है और अनुमति नहीं मिल रही। यहां से जीत दर्ज करने वाले तृणमूल कांग्रेस के विधायक निर्मल चंद्र रॉय ने कहा कि उन्होंने राजभवन से इस बारे में खोज खबर लेने की कोशिश की लेकिन कोई लाभ नहीं हो रहा है।
आमतौर पर राज्यपाल विधायकों को शपथ दिलाने के लिए स्पीकर या डिप्टी स्पीकर की नियुक्ति करते हैं। हालांकि, राज्यपाल चाहें तो खुद शपथ दिला सकते हैं। राजवंश सूत्रों ने बताया है कि फिलहाल गवर्नर राज्य में नहीं हैं और जब वह लौटेंगे तो विधायक के फाइल पर हस्ताक्षर का निर्णय लिया जा सकता है। उल्लेखनीय है कि तृणमूल के विधायक चार हजार वोटों के अंतर से जीते थे।