- प्रतिकूल परिस्थितियों में जिला सम्मेलन की तैयारियों में जुटे कार्यकर्ता
तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : जंगल महल से लेकर पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत रेलनगरी खड़गपुर तक में माकपा अपना स्वर्णकाल देख चुकी है I अब संघर्षकाल में कार्यकर्ताओं को अरसे बाद पार्टी कार्यकर्त्ताओं को जिला सम्मेलन की तैयारी में जुटे देखा जा रहा है। 12 व 13 जनवरी 2025 को सीपीआईएम पश्चिम मेदिनीपुर जिला समिति का 25 वां जिला सम्मेलन खड़गपुर में होगा।
1981 के बाद यह पहली बार है कि खड़गपुर शहर को इस क्षेत्र के रूप में चुना गया है। सम्मेलन स्थल स्थानीय आंध्र हाई स्कूल है। सम्मेलन स्थल का नाम पूर्व अखिल भारतीय महासचिव सीताराम येचुरी और पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य के नाम पर रखा गया है। स्वागत समिति का गठन किया जा चुका है I
पार्टी के वरिष्ठ नेता काली नाइक अध्यक्ष जबकि सबुज घोराई सचिव बने हैँ I कमल पालामल कार्यकारी अध्यक्ष और , अमिताभ दास को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया है । कुल 18 उप समितियों का गठन किया गया है।
सम्मेलन के खर्चों के वित्तपोषण के लिए घर-घर जाकर धन जुटाने पर जोर दिया गया है, साथ ही पार्टी के सभ्य समर्थकों को प्लास्टिक के डिब्बे भी दिए गए हैं।
नेताओं ने बताया कि सम्मेलन के अवसर पर सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं और कार्यक्रम, सड़क दौड़, महिला फुटबॉल प्रदर्शनियां, सेमिनार आयोजित किए जाएंगे। साथ ही पूर्व फुटबॉलरों की प्रदर्शनी नीमपुरा में आयोजित की जाएगी। इस मौके पर प्रदेश और केंद्र स्तर के तमाम नेता मौजूद रहेंगे। 11 जनवरी को भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी।
सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में पार्टी केंद्रीय समिति के सदस्य श्रीदीप भट्टाचार्य, राज्य सचिव मो सलीम समेत अन्य नेता मौजूद रहेंगे I स्वागत समिति की ओर से सचिव सबुज घोराई ने खड़गपुर शहर और खड़गपुर के ग्रामीण इलाकों के लोगों से इस सम्मेलन को सफल बनाने की अपील की I
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।