कोलकाता : पश्चिम बंगाल में एक व्यक्ति पर भारत के प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) डी वाई चंद्रचूड़ को बदनाम करने के लिए सोशल मीडिया पर फर्जी खबर प्रसारित करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।
पश्चिम बंगाल पुलिस ने बुधवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा कि ”सोशल मीडिया पर अविश्वास पैदा करने तथा सार्वजनिक शांति भंग करने के इरादे से भारत के माननीय प्रधान न्यायाधीश को जानबूझकर बदनाम करने तथा उच्चतम न्यायालय की गरिमा पर प्रहार करने के लिए फर्जी खबर प्रसारित की गयी।”
पुलिस ने कहा, ”कृष्णगंज पुलिस थाने में फूलबाड़ी के सुजीत हलदार के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच जारी है।” पश्चिम बंगाल पुलिस ने लोगों से फर्जी खबर प्रसारित न करने का भी अनुरोध किया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।