Bengal By-election : पश्चिम बंगाल तीन विधानसभा सीटों पर मतदान जारी

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में भवानीपुर, शमशेरगंज तथा जंगीपुर विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए गुरुवार को सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ। इस सभी सीटों में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए शाम साढ़े छह बजे तक वोट डाले जाएंगे।भवानीपुर में 98 मतदान केंद्रों में 287 बूथ बनाए गए हैं। इनमें से 269 मुख्य बूथ हैं। प्रत्येक बूथ के बाहर 200 मीटर के क्षेत्र तक धारा 144 लागू कर दी गई है। भवानीपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल 2,06,456 मतदाता हैं। इनमें से 95,209 पुरुष और 95,209 महिला मतदाता हैं।

राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी तृणमूल कांग्रेस की टिकट पर किस्मत आजमा रही हैं। वहीं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने प्रियंका टिबरीवाल को चुनावी मैदान में उतारा है, जबकि मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की ओर से श्रीजीव विश्वास भाग्य आजमा रहे हैं। भवानीपुर निर्वाचन क्षेत्र के सभी बूथों को संवेदनशील घोषित किया गया है। इनमें से 13 बूथों को हाई अलर्ट जोन में रखा गया है।

लगातार हो रही बारिश और कड़ी सुरक्षा के बीच हाई-प्रोफाइल भवानीपुर विधानसभा क्षेत्र से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चुनाव लड़ रही हैं, जहां उन्हें इस पद पर बने रहने के लिए अनिवार्य रूप से जीत की जरूरत है। टीएमसी के वरिष्ठ नेता सोभनदेब चट्टोपाध्याय ने विधानसभा चुनाव में भवानीपुर सीट से जीत दर्ज की थी, हालांकि उन्होंने मुख्यमंत्री को इस सीट से चुनाव लड़ने देने के लिए पद से इस्तीफा दे दिया था। हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में मुर्शिदाबाद में अन्य दो विधानसभा क्षेत्रों – समसेरगंज और जंगीपुर – दोनों में कहीं चुनाव नहीं हुआ था क्योंकि चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की मतदान के दिन से ठीक पहले मृत्यु हो गई थी। इसी वजह से इन सीटों पर भी चुनान कराए जा रहे हैं।

राज्य में हालांकि तीन जगहों पर उपचुनाव हो रहे हैं, लेकिन पूरा ध्यान भवानीपुर पर होगा और इसलिए चुनाव आयोग ने 15 कंपनियों के अलावा, केंद्रीय बलों की अतिरिक्त 20 कंपनियों को तैनात किया है, जिन्हें पेट्रोलिंग ड्यूटी के लिए तैनात किया गया है। इसके साथ ही भवानीपुर में कुल 35 कंपनियां तैनात की गई हैं।

अधिकारी ने कहा कि सभी 287 बूथों को संवेदनशील घोषित करने के अलावा चुनाव आयोग सभी बूथों पर माइक्रो ऑब्जर्वर तैनात कर दिया है। आयोग ने 13 बूथों को अति-संवेदनशील होने की भी घोषणा की। मित्रा इंस्ट्यिूट – जिस बूथ पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को अपना वोट डालना है, उसे भी अति संवेदनशील घोषित किया गया है। चुनाव आयोग चुनाव प्रक्रिया के विकास पर कड़ी नजर रख रहा है।

कोलकाता में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश को देखते हुए आयोग ने लोगों को मतदान केंद्रों तक पहुंचाने की व्यवस्था की है। आयोग ने सभी लोगों से कहा है कि अगर वे अपने-अपने मतदान केंद्रों पर नहीं जा सकते हैं तो 1950 के फोन नंबर पर कॉल करें। आयोग मतदाताओं को बूथों पर लाने और वोट खत्म होने के बाद उन्हें घर वापस भेजने की व्यवस्था करेगा। प्रशासन ने किसी भी आपात स्थिति के लिए एनडीआरएफ की टीमों और दो नावों को भी तैयार रखा है।

भवानीपुर में सर्विस वोटर्स सहित कुल मतदाताओं की संख्या 2,06,522 है। 5 विदेशी मतदाता और 4 थर्ड जेंडर हैं। भवानीपुर में कुल मतदान केंद्रों की संख्या 287 है जिसमें 269 मुख्य और 18 सहायक मतदान केंद्र हैं। भवानीपुर से 12 उम्मीदवार मैदान में हैं।

इस बीच समसेरगंज और जंगीपुर में सर्विस वोटर्स सहित कुल मतदाताओं की संख्या क्रमश: 2,35,576 और 2,55066 है। मतदान केंद्रों की संख्या क्रमश: 329 और 363 है। समसेरगंज के 176 और जंगीपुर के 193 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की जा रही है। 68 व 20 मतदान केंद्रों पर माइक्रो ऑब्जर्वर मौजूद हैं। सशस्त्र बलों की 19 और 18 कंपनियां क्रमश: समसेरगंज और जंगीपुर में तैनात है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 − six =