बंगाल : कांथी के रामनगर में गरजे भाजपा के दिग्गज

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : पूर्व मेदिनीपुर जिला अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी कांथी सांगठनिक जिला रामनगर-1 मंडल क्रमांक-रामनगर-1 मंडल पानबाजार के आह्वान पर विशाल जनसभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी कांथी सांगठनिक जिला महासचिव चन्द्रशेखर मंडल, प्रदेश कमेटी सदस्य तपन माईती, जिला नेत्री व पूर्व विधायक बनश्री माईती, जिला उपाध्यक्ष मौमिता दास, जिला नेतृत्व धीरेन्द्रनाथ पात्रा, रामनगर-1 तथा मंडल अध्यक्ष विवेक माईती सहित समेत बड़ी संख्या में संगठन के नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

जनसभा में उपस्थित पार्टी के जिला एवं मंडल नेताओं ने आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी के विभिन्न क्षेत्रों में उठाए गए कदमों एवं बूथ मजबूती तथा जनसंपर्क एवं घरेलू संपर्क अभियान, राज्य सरकार के कथित कुशासन एवं अन्याय तथा मध्ययुगीन क्रूरता पर विस्तार से चर्चा की।

तृणमूल कांग्रेस के विरोध में, लोगों से खड़े होने और भारतीय जनता पार्टी को फिर से चुनने का आह्वान करते हुए वक्ताओं ने कहा कि भाजपा की अच्छाइयों को जन-जन तक पहुंचाना होगा। केंद्र की उपलब्धियों पर फोकस बनाए रखते हुए पश्चिम बंगाल सरकार की विफलताओं की ओर जनता का ध्यान आकृष्ट करना होगा। लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी में अभी से जुट जाने की आवश्यकता है। बूथ की मजबूती कार्यकर्ता की सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eleven − six =