कोलकाता। पश्चिम बंगाल विधानसभा अध्यक्ष विमान बनर्जी ने बुधवार को विधायकों से सत्र के दौरान सदन में मौजूद रहने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि विधानसभा में रचनात्मक भागीदारी में शामिल होना सत्तारूढ़ और विपक्षी दलों दोनों के विधायकों का कर्तव्य है, जो लोकतंत्र के लिए आवश्यक है। उन्होंने अफसोस जताया कि बुधवार को समाप्त हुए सत्र में विपक्षी दल के अधिकतर विधायक कार्यवाही के दौरान अनुपस्थित रहे।
नेता प्रतिपक्ष शुभेंदू अधिकारी ने पहले कहा था कि एक नवंबर से शुरू हो रहे शीतकालीन सत्र के दौरान भाजपा विधायक त्योहार वाले दिन विधानसभा की कार्यवाही में शामिल नहीं होंगे। 3 और 4 नवंबर (काली पूजा), 5 नवंबर (दीपावली), 10 और 11 नवंबर (छठ पूजा), 12 नवंबर (जगधात्री पूजा) और 15 नवंबर (आदिवासी स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा की जयंती) पर सदन में कोई कार्यवाही नहीं हुई।अध्यक्ष ने नए सदस्यों से सदन में प्रश्न पूछने का आग्रह किया, जो सीखने की प्रक्रिया का एक हिस्सा है।संसदीय कार्य मंत्री पार्थ चटर्जी ने भी विपक्षी सदस्यों से सत्र के दौरान विधानसभा में उपस्थित रहने का आग्रह किया।