कोलकाता। पश्चिम बंगाल के महाधिवक्ता किशोर दत्त ने ‘निजी वजहों’ का हवाला देते हुए पद से इस्तीफा दे दिया। राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने उनका इस्तीफा तत्काल प्रभाव से मंजूर कर लिया और उनकी जगह वरिष्ठ अधिवक्ता गोपाल मुखर्जी को नियुक्त किया। फरवरी 2017 में प्रभार संभालने वाले दत्त पश्चिम बंगाल के चौथे महाधिवक्ता हैं जिन्होंने ममता बनर्जी के शासन के दौरान पद से इस्तीफा दिया है।
तृणमूल कांग्रेस के 2011 में सत्ता में आने के बाद सबसे पहले अनिंद्य मित्रा ने महाधिवक्ता का पदभार ग्रहण किया था और बाद में इस्तीफा दे दिया था। उनके बाद इस पद पर आने वाले बिमल चटर्जी और जयंत मित्रा ने भी इस्तीफा दे दिया था।
राज्यपाल धनखड़ ने ट्वीट किया, संविधान के अनुच्छेद 165 (1) के अनुसार कलकत्ता हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता गोपाल मुखर्जी को राज्य का महाधिवक्ता नियुक्त किया गया है। इसके पहले उन्होंने किशोर दत्त का इस्तीफा स्वीकार करने की भी जानकारी दी थी।