Bengal || Administration, patrolling and raids intensified in election mode

बंगाल || चुनाव मोड में प्रशासन, गश्त व छापेमारी तेज

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : लोकसभा चुनाव 2024 के नजदीक आने के साथ ही सुगबुगाहट बढ़ती जा रही है I चुनाव लड़ने को इच्छुक उम्मीदवार और राजनीतिक दल जहां ‘ पॉलिटिकल वार्म अप ‘ में लगे हैं वहीं प्रशासन भी चुनाव मोड में दिखाई दे रहा हैI

गश्त व छापेमारी तेज कर दी गई है I हर राजनीतिक दल के उम्मीदवार अपने-अपने लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार शुरू कर चुके हैं I यह सुनिश्चित करने के लिए कि आगामी चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से हो सके.

Bengal || Administration, patrolling and raids intensified in election mode

चुनाव के दिन की घोषणा से पहले केंद्रीय सेना की पांच कंपनियां खड़गपुर स्टेशन पर पहुंचीं। मंगलवार की रात, केंद्रीय बलों की पांच कंपनियां पहुंचीं। सूत्रों के मुताबिक, केंद्रीय बलों की इन पांच कंपनियों को पूर्व मेदिनीपुर जिले के नंदीग्राम, कांथी , मोयना , भगवानपुर, खेजुरी समेत कई इलाकों में तैनात किया जाएगा।

जानकारी के मुताबिक वे उत्तर प्रदेश से खड़गपुर स्टेशन पहुंचे थे I दूसरी और प्रशासनिक स्तर पर छापेमारी भी तेज कर दी गई है I मद्य निषेध (आबकारी) विभाग जिला एक्साइज कलेक्टर (घाटाल रेंज) आशीष कुमार नंद गोस्वामी और

Bengal || Administration, patrolling and raids intensified in election mode

क्षेत्रीय प्रभारी परीक्षित वर्मन के नेतृत्व में पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत घाटाल थाना क्षेत्र के इरपाला, कुमकुमी डोबा के पश्चिमी तट से करीब भारी मात्रा में कच्ची शराब व इस कार्य में उपयोग की जाने वाली अन्य सामग्री के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया I

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eight − five =