#Bengal : राष्ट्रीय हिंदी परिषद ने 75वें स्वतंत्रता दिवस पर हिंदी के मेधावी छात्र, छात्राओं का किया सम्मान

निप्र, हावड़ा : राष्ट्रीय हिंदी परिषद (कोलकाता) द्वारा 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हावड़ा के श्री शांति विद्यालय में लगभग एक हजार 10वीं एवं 12वीं पास हिंदी के मेधावी छात्र, छात्राओं का सम्मान कोविड नियमों का पालन करते हुए सैकड़ों बच्चों को मंच पर प्रमाणपत्र और मोमेंटो देकर किया गया, साथ ही सैकड़ों छात्र, छात्राओं को ऑनलाइन प्रमाणपत्र दिया गया। श्री शांति विद्यालय में लगातार घंटो चले कार्यक्रम में कोलकाता, हावड़ा, हुगली और उत्तर चौबीस परगना के जानेमाने शिक्षक, पत्रकार एवं समाजसेवी विद्वानगण उपस्थित थे।

इनमें प्रमुख रूप से ऋषिकेश राय (सेक्रेटरी टी बोर्ड), अशोक पाण्डेय (प्रधान संपादक भारत मित्र), डॉ. राकेश पांडेय (रेक्टर रत्नाकर नॉर्थ प्वाइंट स्कूल), शैलेष राय (पूर्व पार्षद), अजय चौधरी (सम्पादक प्रतिदिन), उमेश तिवारी (वरिष्ठ पत्रकार), वैद्यनाथ झा (वरिष्ठ पत्रकार), वरिष्ठ शिक्षकगण : राजेंद्र राय, श्रीराम पुकार शर्मा, डॉ. अरविंद मिश्रा, राकेश दीक्षित, अजय कुमार तिवारी तथा समाजसेवीगण : राजा बाबू सिंह, कमलेश यादव, कैलाश श्रीवास्तव, सुरेन्दर चौधरी, राजेश दुबे, प्रदीप खेतान, घनश्याम मिश्रा, संजीव पांडेय, राजेन्द्र पटवारी, रामगोपाल झवर, अवध बिहारी गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, राजेश सिंह समेत अन्य सम्मानित नागरिकगण भी उपस्थित थे।

राष्ट्रीय हिंदी परिषद के अध्यक्ष अंजनी कुमार राय ने बताया कि परिषद चाहती थी कि हावड़ा के शरत सदन या कोलकाता के किसी बड़े हाॅल में सभी छात्र एवं छात्राओं का एक साथ सम्मान किया जाय, परन्तु कोरोना के प्रतिबंधों के कारण हमें हॉल नहीं मिल पाया। इसलिए हावड़ा में शिवपुर, अवनीमॉल के पास स्थित श्री शांति विद्यालय में हमलोगों ने अलग-अलग समय में कई घंटो तक चले कार्यक्रम में सैकड़ों छात्र, छात्राओं का सम्मान मंच पर किया, साथ ही सैकड़ों छात्र, छात्राओं को ऑनलाइन प्रमाणपत्र दिया गया।

इस विशाल कार्यक्रम को ऑनलाइन तथा ऑफलाइन आयोजित करने में संस्था के सभी पदाधिकारियों : चंद्रदेव चौधरी, अंजनी कुमार राय, संतोष कुमार तिवारी, राज कुमार गुप्त, भृगुनाथ पाठक, अमित कुमार तिवारी एवं अन्य युवा कार्यकर्त्ताओं का सराहनीय योगदान रहा।

साथ ही लगातार घंटो चले इस विशाल कार्यक्रम के मंच का सफल संचालन संस्था के कार्यकारी अध्यक्ष संतोष कुमार तिवारी ने किया। संस्था के अध्यक्ष ने कहा कि आज राष्ट्रीय हिन्दी परिषद ने स्वामी विवेकानंद द्वारा कही गई इस बात को चरितार्थ कर दिया कि, “उठो, जागो और तब तक रुको नहीं, जब तक अपने लक्ष्य को हासिल न कर लो।” और राष्ट्रीय हिंदी परिषद ने भी लगभग एक हजार छात्र, छात्राओं को सम्मानित करने का लक्ष्य आप सभी गुणीजनों के आशीर्वाद से पूरा किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18 + one =