बीरभूम। पश्चिम बंगाल के बीरभूम (Birbhum) जिले के मल्लारपुर थानांतर्गत कोट गांव में चोर होने के संदेह में पेड़ से बांधकर एक युवक की सामूहिक पिटाई की गई। खबर मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को बचाया और उसे अस्पताल भेजा। इस मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
पीड़ित के पिता ने आरोप लगाया कि ललन शेख और उनके परिवार के लोग उनके बेटे रमजान को दक्षिण ग्राम से लेकर आए और एक पेड़ से बांधकर उसकी पिटाई की। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रमजान को बचाया और अस्पताल में भर्ती कराया गया।
वहीं स्थानीय लोगों का दावा है कि रमजान शेख को इलाके का दागी चोर कहा जाता है। उसे पंचायत चुनाव से पहले सशर्त जमानत पर जेल से रिहा किया गया है। मल्लारपुर थाने की पुलिस उसे आग्नेयास्त्र के साथ पहले भी पकड़ चुकी है।
ग्रामीणों का आरोप है कि रिहा होने के बाद रमजान गांव में आकर चोरी करने लगा। गांव में कई दिनों से मोबाइल फोन चोरी हो रहे थे।
ग्रामीणों ने बताया कि गुरुवार को रमजान जब चोरी का मोबाइल फोन बेचने गया तो उसे रंगेहाथ पकड़ लिया गया। इसके बाद उसे घर से खींच कर पीटा गया। इस घटना की सूचना पाकर मल्लारपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची।आरोपित ललन शेख को गिरफ्तार कर लिया गया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।