बेनापुर : कन्याश्री क्लब के शिविर में 50 यूनिट रक्तदान

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिले के खड़गपुर अनुमंडल स्थित ‘वीरांगना’ कन्याश्री क्लब के प्रबंधन और स्कूल अधिकारियों द्वारा शुक्रवार को स्कूल परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस रक्तदान शिविर में क्षेत्र के लगभग 50 रक्तदाताओं ने भाग लिया और रक्त एकत्रित किया।

स्कूल के शिक्षक, शिक्षिकाएं और शिक्षा कर्मचारी, पूर्व छात्र और स्थानीय निवासी रक्तदान करने के लिए आगे आए। शिविर के आसपास पूर्व छात्रों और अभिभावकों में उत्साह देखते ही बन रहा था।

शिविर का उद्घाटन खड़गपुर अनुमंडल के अतिरिक्त विद्यालय निरीक्षक उत्तम कुमार माझी एवं चांगवाल ग्राम पंचायत नंबर एक की मुखिया दीपाली सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

विद्यालय के प्रधान शिक्षक सुमन रॉय ने कहा कि यह शिविर हर वर्ष विद्यालय के स्थापना दिवस पर आयोजित किया जायेगा। उन्होंने कन्याश्री की छात्राओं की इस पहल की सराहना की।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four + 13 =